भारत

दिल्ली में औद्योगिक प्रदूषण पर 66 टीम नजर रखेंगी

नई दिल्ली . राजधानी को औद्योगिक प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सरकार औद्योगिक प्रदूषण के खिलाफ एक महीने तक अभियान चलाएगी. इस पर नजर रखने के लिए 66 टीमों को तैनात किया गया है.

इस संबंध में उन्होंने बुधवार को डीपीसीसी, पर्यावरण विभाग, डीएसआईआईडीसी समेत अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. पर्यावरण मंत्री ने बताया कि औद्योगिक प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए 20 अक्तूबर से 20 नवंबर तक दिल्ली में विशेष अभियान चलाया जाएगा. औद्योगिक इकाइयों के निरीक्षण के लिए डीपीसीसी और डीएसआईआईडीसी की 66 टीमों की तैनाती की गई हैं. वहीं, औद्योगिक अपशिष्ट डंपिंग की निगरानी के लिए पूरी दिल्ली में पेट्रोलिंग टीम तैनात की गई हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली की अभी तक 1753 पंजीकृत औद्योगिक इकाइयों को पीएनजी में परिवर्तित कर दिया गया है.

Show More

Related Articles

Back to top button