हमर छत्तीसगढ़

मतदान के दिन दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती, आर्मी की ड्रेस पहनकर पहुंचे डकैत

रायपुर। रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान शहर के पाश इलाके अनुपम नगर में दिनदहाड़े 60 लाख रुपये की डकैती हुई है। डकैत आर्मी का ड्रेस पहनकर घर में घुसे और तीन बुजुर्गों पर पिस्टल अड़ाकर उन्हें बंधक बना लिया। इसके बाद लाल सलाम बोलकर कहा कि अगर हल्ला किया तो घर को बम से उड़ा देंगे। इसके बाद 20 मिनट के अंदर वारदात कर निकल गए। इस गैंग में एक महिला और चार पुरुष थे। खम्हारडीह थाना और क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी हुई है। वहीं शहर में दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। तीनों भाई बहन हैं। किसी की शादी नहीं हुई है। इनके पिता आर्मी में थे। कार से उतरने के दौरान डकैत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।

आरोपित बेहद ही शातिर थे। उन्होंने पुलिस से बचने के लिए चुनाव का दिन जानबूझकर चुना था। आर्मी की ड्रेस पुलिस को चकमा देने के लिए पहनी गई थी। चुनाव होने की वजह से पूरे शहर में पुलिस की गाड़ियां घूम रही थीं, लेकिन चौक-चौराहों पर मतदान के दिन यातायात पुलिस नहीं रहती, इस वजह से डकैत बिना नंबर की गाड़ी लेकर आसानी से शहर में प्रवेश कर गए।

पीड़ित मनोहरा वेल्लू ने बताया कि एक वर्ष पहले विधानसभा स्थित सकरी में जमीन बेची थी। उसी का पैसा घर में रखा हुआ था। उनका कहना था कि घर में पैसे की कोई आवक नहीं हैं। तीनों भाई-बहन रहते हैं। ऐसे में पैसे की जरूरत पड़ती रहती है, इसी कारण इतने पैसे रखे हुए थे।

पुलिस को शक है कि वारदात को अंजाम देने वाले पीड़ितों के जानकार हैं। पैसे होने की जानकारी उनके पास थी। इसी वजह से उन्होंने सीधे उसी घर को निशाना बनाया। घर में कितने सदस्य हैं, इसके बारे में भी उन्हें पता था। रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया।

वारदात के बाद पुलिस की टीम ने तत्काल सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू किया। डकैत कार से उतरते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। आरोपितों को पकड़ने के लिए 15 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। क्राइम और थाने की टीमें भी शामिल हैं। इसकी मानिटरिंग उच्च अधिकारी कर रहे हैं। घटना के बाद डाग स्क्वाड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। डाग 500 मीटर तक जिस ओर गाड़ी गई थी, उस ओर गया, इसके बाद वह रुक गया।

Show More

Related Articles

Back to top button