हमर छत्तीसगढ़हादसा
दो गाड़ियों में टक्कर से 6 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर
ओडिशा के गंजम इलाके में दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स की हालत गंभीर है। एक स्कूटर और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर से यह हादसा हुआ।
हादसा गुरुवार रात को सोराडा के पास केशरीपटना में हुआ। दोनों दोपहिया वाहनों पर तीन-तीन लोग सवार थे। मृतकों की पहचान अशुराबांध के श्रीकांत गौड़ा, डुलाडा के मनोज डाकुआ, गोपालपुर साशन के महेंद्र नायक, सोराडा के जयंत बडत्या और सना सोराडा की रजनी गौड़ा के रूप में की गई।
पुलिस ने कहा कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जयंत ने एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।