हमर छत्तीसगढ़

किस्टाराम एरिया कमेटी के सचिव समेत 6 नक्सलियों ने किया सरेंडर

सुकमा। नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के 19 लाख के 6 इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है। ये सभी नक्सली सुकमा जिले के कोंटा इलाके में सक्रिय रहे हैं। इन सभी नक्सलियों ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में डीआईजी और एसपी के सामने सरेंडर किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, किस्टाराम एरिया कमेटी के सचिव राजू समेत 6 नक्सलियों ने विशाखापटनम में DIG और SP के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इनमें कोन्टा एरिया कमेटी का सदस्य वेट्टी भीमा और 3 महिला नक्सली भी शामिल हैं। सभी नक्सली 2017 में हुए भेज्जी बुरकापाल हमले में शामिल थे। सरेंडर किए गए नक्सलियों की पहचान खुरम मिथिलेश उर्फ राजू, बरसे मासा, वेट्टी भीमा, वंजम रामे उर्फ कमला, मडकाम सुक्की और दूडी सोनी के रूप में हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button