भारत

रीवा में आज 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कांन्क्लेव

रीवा, मध्यप्रदेश के रीवा में आज आयोजित होेने वाली पांचवीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि ये कॉन्क्लेव सबसे ज्यादा सफल होगी।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अपने गठन के साथ ही लगातार मध्यप्रदेश के औद्योगिक निवेश और रोजगार की दिशा में लगातार युवाओं को अवसर मिले, हर युवा के हाथ में काम मिले, इसलिए सभी सेक्टर में समान रूप से काम कर रही है। खासकर आईटी का सेक्टर हो या एमएसएमई उद्योग का, भारी उद्योग से लेकर फूड इंडस्ट्री तक, सभी क्षेत्रों में लगातार रोजगार निवेश के अभियान में सरकार लगी हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा महत्वपूर्ण अंचल है जो विंध्य और बुंदेलखंड को जोड़ते हुए विकास के लिए एक नया कीर्तिमान बनाएगा।
उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश में उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर और सागर में रीजनल इंडस्ट्री कांन्क्लेव की जा चुकी है और इसे सफल बनाने के लिए मुंबई, कोयंबतूर, बेंगलुरु और कोलकाता इत्यादि स्थानों पर वे स्वयं रोड शो करके आए हैं, जिसके सुखद परिणाम भी मिले है। आज रीवा में पांचवीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित हो रही है। इस अवसर पर प्रदेश भर में अलग-अलग स्थानों के कई उद्योगों के भूमिपूजन और लोकार्पण के काम भी किए जाएंगे।
डॉ यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार के साथ हम विकास के इस क्रम को लगातार जारी रखेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button