मनोरंजन

हर्षा रिछारिया के सोशल मीडिया पर 55 फर्जी अकाउंट, भोपाल पुलिस ने दर्ज की FIR 

भोपाल : प्रयागराज महाकुंभ से चर्चा में आई और सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो और अकाउंट से परेशान भोपाल की हर्षा रिछारिया की शिकायत पर भोपाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. हर्षा रिछारिया ने भोपाल के साइबर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई “उनके नाम से सोशल मीडिया पर 55 फेक अकाउंट चल रहे हैं. इन अकाउंट से पैसे मांगे जा रहे हैं.” ये भी शिकायत की “एआई की मदद से उनके अश्लील फोटो भी वायरल किए जा रहे हैं. इन फेक आईडी पर उनको लेकर भद्दे कमेंट भी किए जा रहे हैं.”

हर्षा रिछारिया ने भोपाल साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत करने के बाद के हर्षा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी किया. इसमें उन्होंने कहा “मेरे नाम से प्रयागराज महाकुंभ से लेकर आज तक सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाई गई हैं. इसके जरिए फ्रॉड कर रहे हैं. मेरे नाम से विज्ञापन के वीडियो बनाए जा रहे हैं. पैसों की भी डिमांड की जा रही है. इसके अलावा कई साइड पर एआई से जनरेटेड अश्लील वीडियो डाले जा रहे हैं.” ऐसे सभी 55 आईडी की एफआईआर दर्ज कराई गई है. ऐसे सभी लोगों को अब गलती की सजा जरूर मिलेगी.


इसके पहले हाल ही में हर्षा रिछारिया ने वीडियो जारी किया था. इसमें उन्होंने रोते हुए आत्महत्या की धमकी दी थी और कहा था “उनके एनआई जनरेटेड वीडियो वायरल कर उन्हें बदनाम किया जा रहा है. इसमें कई लोगों उनके ही कुछ पुराने परिचित हैं. जब मैं परेशान हो जाऊंगी तो सबके नाम लिखकर आत्महत्या कर लूंगी.”

हर्षा रिछारिया 4 जनवरी को महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े की पेशवाई में संतों के साथ बैठने के बाद चर्चाओं में आईं. इसके बाद से वे सोशल मीडिया पर छा गईं. हालांकि इसके बाद वे ट्रोलिंग के शिकार भी हो गईं. बाद में हर्षा कैलाशनंद महाराज का पंड़ाल छोड़कर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंन्द्र पुरी के संरक्षण में पहुंच गई थीं. हर्षा रिछारिया एंकरिंग और मॉडलिंग से जुड़ी रही हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
 

Show More

Related Articles

Back to top button