शिक्षा की दुनिया

वेस्ट यूपी के इस मेडिकल कॉलेज में MBBS की 50 सीटें बढ़ेंगी

एमबीबीएस करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 50 सीटें बढ़ने जा रही हैं। एनएमसी ने कॉलेज प्रशासन को इसका आश्वासन दिया है। नए सत्र से मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 150 सीटों पर दाखिले की उम्मीद है। अभी यहां 100 सीटें हैं। प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने कहा कि एमबीबीएस की 50 सीटें बढ़ना मेरठ ही नहीं वेस्ट यूपी के लिए बड़ी उपलब्धि है। अब कॉलेज प्रशासन की कोशिश 50 सीटें और बढ़वाकर 200 सीट करने की है। इसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं। आपको बता दें कि एनएमसी ही देश में चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता की निगरानी करती है।  

2013 में हुई थीं 150 सीटें

मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पहले 100 सीटें थीं। वर्ष 2013 में इन्हें बढ़ाकर 150 कर दिया गया था। 2019 में नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) के मानकों पर खरा न उतरने और बेड के हिसाब से मरीजों की संख्या कम होने के कारण यहां 50 एमबीबीएस की सीटें कम कर दी गईं थीं। तब से 100 सीटें बची थीं। उसके बाद से कॉलेज प्रशासन लगातार सीटें बढ़वाने की कोशिश में लगा रहा।

उम्मीद थी कि न सिर्फ एमबीबीएस की पुरानी 50 सीटें वापस मिलेंगी बल्कि 50 सीटें और भी बढ़ सकती हैं। इसके लिए लगातार एनएमसी के मानक पूरे करने के प्रयास जारी रहे। लेकिन फैकल्टी की कमी सीटें न बढ़ने के पीछे हर बार रोड़ा बनती रही। प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता की कोशिशें रंग लाईं और मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में एनएमसी ने एमबीबीएस की 50 सीटें बढ़ाने का आश्वासन दे दिया। नेशनल मेडिकल कमीशन ने नए मेडिकल कॉलेजों के लिए नया ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। जहां 10 लाख की आबादी होगी, वहीं नए कॉलेजों को मान्यता दी जाएगी। दो कॉलेजों के बीच की दूरी 15 किलोमीटर अनिवार्य है।

Show More

Related Articles

Back to top button