ग्रामीण से 5 लाख की ठगी
कोरबा । दो लोगों ने सीएसईबी में कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी लगाने के नाम पर ग्रामीण से 5 लाख 20 हजार रुपए की ठगी की। मामले में पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। उरगा थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के मुताबिक खैरभांठा (तिलकेजा) निवासी सुखीराम कश्यप (52) की रिपोर्ट पर ठगी का केस दर्ज किया गया है।
इसमें सीएसईबी कॉलोनी निवासी आरती दास और नकटीखार निवासी विवेक सिंह के खिलाफ नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करना बताया है। प्रार्थी के अनुसार 6 लाख में सीएसईबी में कम्प्यूटर ऑपरेटर की स्थाई नौकरी लगवाने का वादा उक्त दोनों लोगों ने किया था।
उनकी बात पर आकर उसने अपने भतीजे डोरेश कुमार को नौकरी दिलाने 6 माह पहले उन्हें 5 लाख 20 हजार रुपए दिए थे, लेकिन कई माह बीतने के बाद भी नौकरी नहीं लगी। रकम वापस मांगने पर वे प्रार्थी और उसके भतीजे को झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी देते हैं।