42 छक्के, 523 रन और वर्ल्ड रिकॉर्ड रनचेज
नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग में जो कुछ 26 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के मैच में हुआ, वो आज तक टी20 क्रिकेट के इतिहास में भी नहीं हुआ था। इस मैच में पंजाब ने अब तक का इस फॉर्मेट में सबसे बड़ा रनचेज कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इतना ही नहीं जॉनी बेयरस्टो ने रंग जमाते हुए KKR के खिलाफ शतक जड़ा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में जो कुछ 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंंग्स को 262 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे पंजाब ने आठ गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया और 8 विकेट से केकेआर को हरा दिया।
इससे पहले पिछले साल 26 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने 259/4 रन बनाकर सबसे बड़ा टी20 का रनचेज किया था। वहीं आईपीएल के लिहाज से राजस्थान रॉयल्स ने 16 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में केकेआर के खिलाफ 224 रन के टारगेट का पीछा करने का पिछला रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
26 अप्रैल को हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलते हुए 261/6 रन बनाए, वहीं पंजाब किंग्स ने आठ गेंद शेष रहते ही लक्ष्य का पीछा पूरा कर लिया। केकेआर के सलामी बल्लेबाजों फिल साल्ट (37 गेंदों पर 75) और सुनील नरेन (32 गेंदों पर 71) के बीच 138 रन की पार्टनरशिप हुई। जिसकी बदौलत इस टीम ने बड़ा स्कोर बनाया।
जवाब में पंजाब किंग्स ने भी शानदार शुरुआत की और पावरप्ले में प्रभसिमरन सिंह के विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए। प्रभसिमरन ने रन आउट होने से पहले 20 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। बाद में जीत के हीरो जॉनी बेयरस्टो बने, जिन्होंने 48 गेंदों में 108 रन ठोक डाले। उनको शशांक सिंह का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने केवल 28 गेंदों में 68 रन बनाए।
सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मैच में 42 छक्के लगे, जो किसी भी टी20 मैच में सबसे ज्यादा हैं। इसने पिछले महीने हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) और पिछले हफ्ते बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मैच में लगे कुल 38 छक्कों को पीछे कर दिया है।
किसी एक टीम के द्वारा टी20 में सबसे ज्यादा छक्के
पंजाब किंग्स ने KKR के खिलाफ रनचेज करते हुए कुल 24 छक्के लगाए, जो पिछले साल मंगोलिया के खिलाफ नेपाल के 26 छक्कों के बाद टी20 में किसी टीम द्वारा लगाए गए दूसरे सबसे अधिक छक्के हैं। किंग्स के 24 छक्के किसी आईपीएल मैच में किसी एक टीम द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं, जिसने पिछले सप्ताह RCB और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ SRH के 22 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
टी20 का दूसरा बड़ा एग्रीगेट
ईडन गार्डन्स में केकेआर और किंग्स द्वारा बनाए गए कुल 523 रन बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मैच में 15 अप्रैल को बनाए गए 549 रनों के बाद टी20 में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़ा मैच स्कोर है।
किसी एक आईपीएल में पहली बार ओपनर्स ने किया ऐसा
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)और पंजाब के बीच मैच में पचास से अधिक स्कोर वाले 4 ओपनर फिल साल्ट (75), सुनील नरेन (71), प्रभसिमरन सिंह (54) और जॉनी बेयरस्टो (108 नॉट आउट) रहे। किसी आईपीएल मैच में सभी चार ओपनर बल्लेबाजों द्वारा 50 से अधिक रन बनाने का यह पहला उदाहरण रहा। पुरुषों के टी20 में ग्यारहवीं बार ऐसा हुआ है। वहीं सलामी बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए 308 रन भी आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा हैं।