हमर छत्तीसगढ़

हज्जे बैतुल्लाह से वापस हुए राज्य के 361 हज यात्री

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन  मोहम्मद असलम खान ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि, हज 2024 के लिए मुंबई एम्बारकेशन पॉइंट से रवाना हुए राज्य के हज यात्रियों का काफिला दिनांक 17/07/2024 को सऊदी एयरलाइन्स की फ्लाइट नंबर SV-3778 से दोपहर 13:06 बजे मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा।  राज्य के 361 हज यात्रियों के काफिले में 189 पुरुष एवम 172 महिला हज यात्री स्वदेश वापस हुए। जिसमें जिला रायपुर के 116, राजनांदगांव के 31, दुर्ग के 43, कांकेर के 6, कोंडागांव के 20, सूरजपुर के 3, मुंगेली के 2, कोरिया के 15, गरियाबंद के 2, कोरबा के 10, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के 11, सरगुजा के 4, महासमुंद के 14, कबीरधाम के 6, जांजगीर चांपा के 4, गौरेला पेंड्रा मरवाही के 8, धमतरी के 12, बिलासपुर के 25, बेमेतरा के 2, बस्तर के 6, बलरामपुर के 5, बलौदा बाजार के 12, बालोद के 2, नारायणपुर के 2 हज यात्री शामिल रहे ।

उन्होंने बताया कि, हज यात्रियों की वापसी पर एयरपोर्ट में लगेज उपरांत प्रत्येक हज यात्री को 5 लीटर जम जम उपलब्ध कराया गया। एयरपोर्ट में ही हाजियों का गुलपोशी से राज्य हज कमेटी द्वारा इस्तकबाल किया गया। सभी हाजियों ने राज्य हज कमेटी की बेहतर व्यवस्था के लिए आभार व्यक्त किया। इस वर्ष राज्य से कुल 738  हज यात्रियों ने हज 2024 की सआदत हासिल की, जिसमे कुल 375 पुरुष व 363 महिला हज यात्री शामिल रहे ।

इस अवसर पर राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान,  हज कमेटी सदस्य शमीम अख्तर, हाजी अब्दुल रज्जाक खान, मोहम्मद इमरान एवं अन्य तथा मोहम्मद तनवीर खान एवं राज्य हज कमेटी के कर्मचारीगण  उपस्थित रहे।
Show More

Related Articles

Back to top button