हमर छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 30 ट्रेनें फिर रद्द, जानिए कौन सी ट्रेन रहेगी कैंसिल

बिलासपुर। रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 30 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के तहत अनूपपुर-न्यू कटनी सेक्शन के घुनघुट्टी स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम किया जाएगा। जिसकी वजह से कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। अनूपपुर-न्यू कटनी सेक्शन के घुनघुट्टी स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम 18 फरवरी 2024 से 26 फरवरी 2024 तक किया जाएगा।

रद्द होने वाली गाड़ियां

ट्रेन का नाम (नंबर) कब से कब तक

चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर (08269) 20 से 25 फरवरी
चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर (08270) 20 से 25 फरवरी
कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (06617) 19 से 25 फरवरी
कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (06618) 20 से 26 फरवरी
जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस (11265) 19 से 25 फरवरी
अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस (11266) 20 से 26 फरवरी
बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस (18234) 18 से 25 फरवरी
इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस (18233) 9 से 26 फरवरी
बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (18236) 17 से 25 फरवरी
भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (18235) 19 से 27 फरवरी
बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस (18247) 19 से 27 फरवरी
रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस (18248) 19 से 26 फरवरी
नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस (11201) 19 से 25 फरवरी
शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस (11202) 20 से 26 फरवरी
चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल (05755) 22 और 24 फरवरी
अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (05756) 22 और 24 फरवरी
रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस (11751) 21 और 23 फरवरी
चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस(11752) 22 और 24 फरवरी
लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस (12535) 19 और 22 फरवरी
रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस (12536) 20 और 23 फरवरी
सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस (20828) 21 फरवरी
जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस (20827) 22 फरवरी
दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस (18213) 25 फरवरी
अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस (18214) 26 फरवरी

मार्ग परिवर्तित गाड़ियां

18 फरवरी से 23 फरवरी तक गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट के मार्ग से रवाना होगी। इसी तरह 19 फरवरी से 24 फरवरी तक गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस बदले हुए रूट बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से चलेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button