3 युवकों की बेरहमी से हत्या – मुस्लिम समाज आक्रोश रैली निकाल प्रशासन को नाराजगी से अवगत कराया
रायपुर जिले के आरंग क्षेत्र में 3 युवकों की बेरहमी से पीट पीट कर हत्या किए जाने के 13 दिनों बाद भी अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा, दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द एवं सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने को लेकर मुस्लिम समाज की आज आक्रोश रैली निकाल प्रशासन को अपनी नाराजगी से अवगत कराया ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश को अपनी शांति एवं सद्भाव के लिए हमेशा से जाना जाता रहा है उस प्रदेश को लगातार अपराधिक गतिविधियों के कारण जंगल राज की दिशा में मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है तथा लगातार अल्पसख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है, जो नकीबिले बर्दाश्त है
समाज के जिम्मेदारों ने बताया विगत 7 जून को आरंग के महानदी पुल पर तथाकथित गौरक्षकों द्वारा एक ट्रक CG 07-CG 3929 का पीछा कर उसमे सवार 2 युवकों चांद मियां एवं गुड्डू की बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दी जाती है एवं हत्या के बाद उनके शव को बेदर्दी से पुल के नीचे फेंक दिया जाता है तथा ट्रक में सवार तीसरे युवक सद्दाम कुरैशी को बुरी तरह मार मार कर अधमरा कर दिया जाता है जिसकी इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो जाती है।
उक्त घटना की रिपोर्ट संबंधित आरंग थाने में दर्ज कराए जाने के आज 14 दिनों के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने एवं किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में आज छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज में इस घटना को लेकर आक्रोश है एवं समाज न्याय की मांग को लेकर सड़कों पे उतरने के लिए मजबूर है हमारी मांग है के इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाए एवं अगले 2 दिनों के भीतर इस घटना के सभी आरोपियों की गिरफ्त्तारी कर 302 के तहत मामला दर्ज कर हत्यारों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए तथा पीडित परिवार को इंसाफ दिया जाए जब तक इस मामले में आरोपियों को सख्त सजा नहीं हो जाती मुस्लिम समाज शांत नहीं बैठेगा
समाज ने कहा कि यदि प्रशासन जल्द से जल्द इसमे उचित कार्यवाही नही करता है तो मुस्लिम समाज सभी समाज को साथ लेकर एक उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी व जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी
आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से मुस्लिम समाज के सैय्यद अशरफ साहब , ऐजाज कुरैशी , फहीम शेख , राहील रऊफि, अजीम खान , नसीम रजा, नुमान अकरम , सलमान रजा, सोहैल रजा , मोहम्मद हसन, मो अलतमस, एवं सिख समाज , ईसाई समाज एवम सतनामी समाज, राजा यूनिटी फाउंडेशन, हुसैनी सेना, प्रदेश मुस्लिम कल्याण सोसायटी उपस्थित था ।