हमर छत्तीसगढ़
हज्जे बैतुल्लाह से वापस हुए राज्य के 287 हज यात्री
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि, हज 2024 के लिए नागपुर एम्बारकेशन पॉइंट से रवाना हुए राज्य के हज यात्रियों का काफिला दिनांक 08/07/2024 को सऊदी एयरलाइन्स की फ्लाइट नंबर SV-5636 से रात्रि 22.10 बजे नागपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा। राज्य के 287 हज यात्रियों के काफिले में 143 पुरुष एवम 144 महिला हज यात्री स्वदेश वापस हुए।
उन्होंने बताया कि, हज यात्रियों की वापसी पर एयरपोर्ट में लगेज उपरांत प्रत्येक हज यात्री को 5 लीटर जम जम उपलब्ध कराया गया। एयरपोर्ट में ही हाजियों का गुलपोशी से राज्य हज कमेटी द्वारा इस्तकबाल किया गया। सभी हाजियों ने राज्य हज कमेटी की बेहतर व्यवस्था के लिए आभार व्यक्त किया। इस वर्ष राज्य से कुल 738 हज यात्रियों ने हज 2024 की सआदत हासिल की, जिसमे कुल 375 पुरुष व 363 महिला हज यात्री शामिल रहे ।
इस अवसर पर राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान, हज कमेटी के कार्यपालन अधिकारी/ सचिव डा. साजिद अहमद फारूकी, हज कमेटी सदस्य शमीम अख्तर, हाजी अब्दुल रज्जाक खान एवं अन्य, सैय्यद अकबर बक्शी खालिद फरीदी. मोहम्मद रियाज़. अब्दुल इमरान.(जावेद नाना ).अब्दुल कय्यूम (असलम )मोहम्मद युसूफ. जमील अहमद. मोहम्मद अनवर. मोहम्मद तनवीर. अब्दुल समद एवं राज्य हज कमेटी के कर्मचारी सैय्यद सलीम अशरफ, मोहम्मद हुसैन मालकानी, राज़िक़ अमजद एवं अन्य उपस्थित रहे।