अपराध

खरगोन जिले में दो सिकलीगरों से 23 हथियार जब्त, दो फरार

खरगोन ।    खरगोन जिले में आचार संहिता के बीच पुलिस ने भारी अवैध हथियार व फैक्ट्री पकड़ी है। एसपी धर्मवीर सिंह ने बुधवार शाम को खुलासा करते हुए बताया कि बुधवार को गोगावां पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली। इसमें अवैध पिस्टल को बेचने के लिए दो सिकलीगर अपाचे मोटर साइकल से गढ़ी मेन रोड़ तरफ से जाने वाले हैं।

पुलिस ने बाइक सवारों को रोका था

खरगोन में एसडीओपी राकेश आर्य व थाना प्रभारी गोगांवा करणसिंह परमार, प्रवीण आर्य के नेतृत्व मे पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान गोशाला के पास गढ़ी मेन रोड़ ग्राम दशनावल पर पहुंची। बाइक अपाचे (एमपी 10 बी 4630) के सवारों को रोका।

एक व्यक्ति भाग गया व पकड़ में आए व्यक्ति से उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम निर्मलसिंह पुत्र अमृतसिंह सिकलीकर 26 वर्षीय निवासी ग्राम पाचोरी थाना खकनार जिला बुरहानपुर बताया। जबकि भागने वाले का नाम उपकार पुत्र वीरपालसिंह निवासी सिगनुर बताया। निर्मलसिंह की तलाशी पर 18 नग अवैध पिस्टल मिले।

अवैध पिस्टल बड़वानी देने जा रहा था

आरोपित निर्मलसिंह से अवैध 18 नग पिस्टल व अपाचे बाइक जब्त की। इसी प्रकार 16 अक्टूबर को मुखबिर सूचना पर उपनिरीक्षक प्रवीण आर्य व थाना स्टाफ ने ग्राम बिलाली दसनावल फाटा के पास से एक कार मे सवार सिकलीगर तनमनसिह पुत्र शलोकसिह भोंड सिकलीकर 32 वर्षीय निवासी ग्राम सिगनुर को पांच अवैध देशी पिस्टल के साथ पकड़ा। उसने बताया कि अवैध पिस्टल बड़वानी जिले के मंगलसिंह निवासी उण्डीखोदरी पलसूद को देने जा रहा था।

आरोपित तनमनसिंह के कब्जे से पांच अवैध पिस्टल सहित घटना मे प्रयुक्त कार जप्त कर गिरफ्तार किया गया। कुल 23 हथियार सहित 14.5 लाख रुपये का माल जब्त किया। जबकि आरोपीत उपकार पुत्र वीरपालसिंह निवासी सिगनुर, मंगलसिंह निवासी उण्डीखोदरी पलसूद फरार है। दोनों की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button