हमर छत्तीसगढ़

कंपनी पार्टनर बनाने 22 लोगों से ठगी

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में आपराधिक वारदातों पर लगाम तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं लग पा रहा है. झांसा, ठगी, चैन स्नैचिंग जैसी घटनाएं आम होते जा रही है. बिलासपुर से आज सुबह-सुबह अपराध से जुडी हुई तीन महत्वपूर्ण ख़बरें सामने आई है, जो आपराधिक अंजाम देने वालों के हौंसले, लोगों की जागरूकता और पुलिसिया कार्रवाई तीनों पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है.  न्यायधानी में कंपनी पार्टनर बनाने का झांसा देकर 9 लाख रुपए की ठगी करने का मामले सामने आया है. आरोपी कामता मेहता ने कई लोगों को लोन कंपनी खोलने और उसमें पार्टनर बनाने की बात कहकर अपने जाल में फंसाया. उसने 22 लोगों से 9 लाख रुपए ऐंठ लिए. आरोपी के खिलाफ तोरवा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.  न्यायधानी बिलासपुर से एक और ठगी का मामला सामने आया है. कहावत है कि लालच बुरी बला है, यह खबर भी यही सिख देती है. दरअसल, शातिर ठग ने पीड़ित युवती को गिफ्ट में हीरे की रिंग भेजने की बात कही, फिर उससे कस्टम ड्यूटी पटाने के नाम पर 6.25 लाख रुपए ठग लिए. मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. 

बिलासपुरवासियों इस कुरियर बॉय से हो जाएं सावधान. न्यायधानी में बुर्जुग महिला से दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है. आरोपी कुरियर बॉय बनकर पार्सल देने के बहाने बुजुर्ग महिला को घर के गेट के पास बुलाया. उसके बाद उसने सोने की चैन छीनकर मौके से फरार हो गया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. पीड़िता शान्ति सुधा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं सिविल लाइन पुलिस शातिर बदमाश की तलाश में जुट गई है. 

Show More

Related Articles

Back to top button