2023 : छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव के मद्देनजर भाजपा – कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत। छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा के दम पर बीजेपी कर रही सरकार बनाने का दावा। रायपुर में नेताओं का बुलडोजर से हुवा स्वागत …….
अरशद खान
छात्तीसगढ़ : 2023 में छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापसी के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दि है। 12/9/2023 को ओम माथुर ने हरी झंडी दिखा कर परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा से किया था इसी कड़ी में 12/9/2023 से यात्रा शुरू होई आज दिनाक 26/9/2023 मंगलवार को बीजेपी की परिवर्तन यात्रा बस्तर से 350 से 400 किलोमीटर का सफर तय कर राजधानी रायपुर पहुंची. रायपुर में जगह – जगह बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया गया. रायपुर में यात्रा की खास बात यह रही कि उत्तर प्रदेश का ट्रेंड रायपुर में भी दिखने को मिला यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने वरिष्ठ नेताओं का स्वागत बुलडोजर के ऊपर चढ़ कर फूल – मालाओं से किया. भाजपा की यह परिवर्तन यात्रा रायपुर के चारो विधानसभा से गुजरी जहा भाजपा कार्यकर्ताओं ने 70 से ज्यादा जगह स्वागत किया। भाजपा की रथ में जहा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ साथ रायपुर सांसद सुनील सोनी वा दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल नजर आ रहे थे वही भाजपा के 15 साल के मुख्यमंत्री रमन सिंह वा मंत्री राजेश मूणत नदारद दिखे। भाजपा युवा मोर्चा,महिला संगठन वा अन्य लोगो ने फूल – मालाओं,ढोल – बाजे वा बाइक रैली से यात्रा का स्वागत किया। वही अरुण साव को कार्यकर्ताओं द्वारा लड्डुओं से तौला गया सभा में केंद्रीय मंत्री के साथ साथ,राजेश मूणत,श्रीचंद सुंदरानी,रायपुर अध्यक्ष जयंती पटेल वा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की केंद्रीय टीम कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ग्रामीण और शहरी इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्था और सड़कों की दुर्दशा का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस की सरकार पर जमकर निशाना साधा है उन्होंने आगे कहा की एक तरफ सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया शराब बंदी का वादा भी पूरा नहीं किया गया और तो और ऊपर से छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया है
वही कांग्रेस ने भाजपा की इस परिवर्तन यात्रा को फ्लॉप यात्रा बताया। अब आगे देखते है की इस परिवर्तन यात्रा से भाजपा को कितना फायदा मिलता है या फिर से कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी