अपराधहमर छत्तीसगढ़

बाइक चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार

अंबिकापुर । दोपहिया वाहन चोरी में सरगुजा पुलिस ने 2 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया दोपहिया वाहन बरामद किया है। आरोपी पूर्व में भी वाहन चोरी में शामिल रह चुका है। आरोपी आदतन किस्म के अपराधी हैं। पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी श्रीकांत सिंह ने 9 अक्टूबर को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 अक्टूबर की शाम को गांधी स्टेडियम अपने मोटरसायकल अपाचे आरटीआर से आया था। मोटरसायकल को स्टेडियम के बाहर खड़ा कर अंदर चला गया था।

शाम 7.30 ग्राउंड से निकलकर देखा तो दोपहिया अपने खड़े किये हुए स्थान पर नहीं था। पुलिस टीम ने घटनास्थल निरीक्षण कर मुखबिर तैनात किये थे। संदेही शत्रुधन पैकरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी अपने साथी विद्याधर दास के साथ मिलकरउक्त दोपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपी विद्याधर दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की, दोपहिया वाहन चोरी में शामिल होना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किया गया मोटरसायकल किमती लगभग 1 लाख रुपये बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Show More

Related Articles

Back to top button