भारत

राजस्थान में BSF जवान समेत 2 की गर्मी से मौत

गर्मी जानलेवा हो गई है। यह सिर्फ कहने की बात नहीं, राजस्थान में अब हालात सचमुच ऐसे हो गए हैं। तापमान 50 पार जाने को बेताब है तो हीट-स्ट्रोक की वजह से एक शख्स की मौत हो गई है। उधर, भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात एक बीएसएफ जवान की भी जान मौसम ने ले ली है। भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हालात से निपटने के लिए खास इंतजाम में जुटा है। बेहतर प्रबंधन के लिए हर अस्पताल में एक नोडल अधिकारी की तैनाती की गई है। 

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटे में जोधपुर, बीकानेर और कोटा संभाग में अनेक जगह ‘हीटवेव और हाई हीटवेव’ दर्ज की गई। इस दौरान फलोदी में अधिकतम तापमान 49.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है। राज्य में पड़ रही गर्मी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीती रात सर्वाधिक न्यूनतम तापमान कोटा में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में भीषण गर्मी का दौर अभी जारी रहेगा।

जनस्वास्थ्य निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने एक बयान में बताया कि हीट स्ट्रोक की वजह से रविवार को अजमेर के सराना गांव निवासी 40 वर्षीय मोती सिंह की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दिहाड़ी मजदूर मोती सिंह की शनिवार को रूपनगढ़ गांव में ट्रैक्टर में पत्थर भरते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे पहले सीएचसी रूपनगढ़ लाया गया और यहां से उसे जिला अस्पताल किशनगढ़ रैफर किया गया था। अधिकारी ने बताया कि रास्ते में ही मोती सिंह की मौत हो गई।

बीएसएफ जवान की मौत
राजस्थान के रामगढ़ में हीट स्ट्रोक की वजह से बीएसएफ जवान की जान चली गई है। सीमा पर तैनात जवान अजय कुमार गर्मी को बर्दाश्त नहीं कर सके और उनकी मौत हो गई। 

Show More

Related Articles

Back to top button