मतदान से 2 दिन पहले पिकअप में कंबलों का जखीरा बरामद, मेडिकल कालेज रोड में पकड़ाया
रायगढ़। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा। अंतिम दौर पर है, प्रत्याशियों द्वारा जनता को रिझाने और पक्ष में वोट करवाने को लिए कई वस्तुएं भी बांटी जाती है, साइबर सेल और पुलिस की सयुक्त कार्यवाही ने एक पिकअप से 172 नग कंबल बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ विधानसभा सीट के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेडिकल कालेज रोड में पुलिस ने जांच के दौरान कंबलों से एक पिकअप वाहन को जब्त किया है। पिकअप में 11 बंडल कंबल पाए गए हैं जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 50 हजार बताई जा रही है।
पुलिस ने जब वाहन चालक से पूछताछ से की तो वह संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया और ना ही कोई साक्ष्य प्रस्तुत कर पाया जिसके बाद पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस को आशंका है कि, इन कंबलों का उपयोग चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए किया जाना रहा होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।