हमर छत्तीसगढ़
रायपुर में शराब तस्करी करते 2 गिरफ्तार
रायपुर। रायपुर में अवैध शराब की तस्करी करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार को दीपक खंडेलवाल (50), मौदहापारा के मकान से 39 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई। जिसका बाजार मूल्य 37,800 है। इसके अलावा बीते बुधवार को पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के लोहार चौक में सतीश कौशल से 8 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। साथ ही शराब तस्करी में उपयोग किए दोपहिया वाहन को भी जब्त किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि शराब तस्करी पर नियंत्रण के लिए आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। आबकारी नियंत्रण कक्ष 0771-2428201 पर आबकारी अपराध से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत और सूचना दर्ज कराई जा सकती है।