अपराधहमर छत्तीसगढ़

हाफ मर्डर करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर । प्रार्थी इशरत खान व उनके साथ हिरावन साहू, पारथ साहू, कौशिक राणा, मिश्रा सुपरवाइजर व अन्य लेबर लोग साइट पर काम कर रहे थे तो कौशिक राणा को साइट के स्टोर्स रूम से हिरावन साहू व पारथ साहू दोनो पकड कर खीचते हुए बाहर निकाले और कौशिक राणा को हिरावन साहू ने कहा कि तुम मेरी पत्नि से क्यों संबंध रखते हो कहते हुए हिरावन साहू ने कौशिक राणा के पेट मे चाकू से प्राण घातक हमला किया तथा पारस साहू ने ईंटा से कौशिक के सिर पर मारे तो बीच बचाव के लिए प्रार्थी इशरत खान गया तो उसे भी चाकू से मार देने कि धमकी दिया किसी तरह कौशिक राणा अपने आप को छुडाकर रोड तरफ भाग तो हिरावन साहू और पारस साहू दोनो बाइक से उसको जान से मारने के उद्देश्य से पीछा करने लगे कौशिक राणा मेन रोड किनारे स्थित खेत में छुप गया था जिसे सुपरवाइजर मिश्रा के द्वारा पास में स्थित एस एम सी अस्पताल मे भर्ती कराया प्रार्थी के रिपोर्ट पर तवरीत कार्यवाही करते हुए आरोपी की पतासाजी कर चंद घंटे में ही दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button