हमर छत्तीसगढ़

कोरिया जिले की 19वीं कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने संभाला पदभार

कोरिया को अव्वल बनाने में सबकी भागीदारी आवश्यक – कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी

कोरिया, कोरिया जिले की नई कलेक्टर, श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने आज सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। 2016 बैच की आईएएस अधिकारी, श्रीमती त्रिपाठी कोरिया जिले की 19वीं कलेक्टर हैं। श्रीमती त्रिपाठी पूर्व में संचालक कृषि, एवं पशु चिकित्सालय में पदस्थ रह चुकी है। श्रीमती त्रिपाठी स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत संचालक थीं और रायगढ़ में जिला पंचायत सीईओ के रूप में भी कार्य कर चुकीं हैं। अपने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद, उन्होंने जिला कार्यालय की विभिन्न शाखाओं और विभागों का निरीक्षण कर वहां के अधिकारियों और कर्मचारियों से विभागीय कामकाज की जानकारी प्राप्त की।

कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त की और शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जिले में संचालित योजनाओं के बारे में कहा कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति को मिले यह सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि कोरिया को हर क्षेत्र में अव्वल बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, लखपति दीदी, स्वच्छता अभियान, पोषण आहार, महतारी वंदन योजना, मुख्यमंत्री जतन योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। श्रीमती त्रिपाठी ने कलेक्टरेट कार्यालय स्थित सभी कक्षों का निरीक्षण किया और अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर ऑफिस पहुंचने तथा कार्यालयों की साफ-सफाई, रिकॉर्ड संधारण और दस्तावेजों को सुव्यवस्थित रखने की बात कही।

कलेक्टर ने जिला कार्यालय स्थित खाद्य विभाग, निर्वाचन शाखा, आबकारी, खनिज, श्रम शाखा, आवक-जावक, कोषालय, भू-अभिलेख, एनआईसी, रिकार्ड रूम, गृह निर्माण मंडल, नगर-निवेश, अंत्यव्यवसायी, लोक सेवा केन्द्र, स्थापना शाखा, डीएमएफ, आदिवासी विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों एवं शाखाओं का अवलोकन किया।

इस दौरान, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण मरकाम, अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर, एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, श्री राकेश कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री उमेश कुमार पटेल, श्री विनय कश्यप, प्रियंका रानी गुप्ता, जनपद पंचायत सीईओ श्री अलेक्जेंडर पन्ना, श्री मनोज सिंह जगत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर.एस. सेंगर व अधीक्षक श्री बालेंदु मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Back to top button