भारत

इस क्षेत्र में 181 बांग्लादेशियों ने लिया सरकारी योजना का लाभ, किरीट सोमैया का बड़ा दावा

नासिक: देश भर में अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी तरह, भाजपा नेता किरीट सोमैया की बांग्लादेशियों की तलाश अब मालेगांव के बाद नासिक की ओर मुड़ गई है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने संदेह जताया है कि नासिक के कलवण में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में बांग्लादेशी लाभार्थी हैं।

किरीट सोमैया ने दावा किया है कि इस योजना के लाभार्थियों में 181 बांग्लादेशी शामिल हैं। इस अवसर भाजपा नेता किरीट सोमैया नासिक के पुलिस महानिरीक्षक से भी मुलाकात करेंगे। किरीट सोमैया ने दावा किया कि नासिक के कलवल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 181 फर्जी लाभार्थी बांग्लादेशी थे। किरीट सोमैया ने एक एक्स पोस्ट करके यह जानकारी दी।

पाए गए 181 फर्जी बांग्लादेशी

अब बांग्लादेशी लाभार्थी? आज कलवन और नासिक के दौरे पर किरीट सोमैया ने कहा कि नासिक जिले के कलवन तालुका के भदवन गांव में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 181 फर्जी बांग्लादेशी लाभार्थी पाए गए। इसके साथ ही किरीट सोमैया ने फर्जी लाभार्थियों की सूची भी पुलिस को दी।

Show More

Related Articles

Back to top button