हमर छत्तीसगढ़
अवैध परिवहन पर 18 क्विंटल धान जप्त : थाना गौरेला की अभिरक्षा में सौंपा गया
गौरेला पेंड्रा मरवाही, समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी के दौरान धान के अवैध परिवहन, भण्डारण आदि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके लिए कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने राजस्व, खाद्य, मण्डी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों का संयुक्त दल गठित किया है। संयुक्त दल द्वारा आज मड़ना ओवरब्रिज गौरेला में वाहन क्रमांक एमपी-65 एजी-1746 पिकअप से 18 क्विंटल (38 बोरी) धान का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्त कर थाना गौरेला की अभिरक्षा में सौंपा गया है। उक्त प्रकरण में मण्डी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।