कमल विहार एवं इन्द्रप्रस्थ फेस-2 में 14 नग निविदा हुई सफल
रायपुर। रायपुर विकास प्राधिकरण के कौशल्या माता विहार (कमल विहार) एवं इन्द्रप्रस्थ फेस-2 में आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंड तथा एलआईजी फ्लैट्स के विक्रय के लिए बुधवार तक निविदा आमंत्रित की गई थी। कुल 18 नग निविदा प्राप्त हुई जिसमें से 14 नग निविदा सफल हुई। सफल 14 निविदा से कुल 27.09 करोड़ रूपये आर.डी.ए. को प्राप्त हुआ। इस प्रकार शासन से अनुमति प्राप्त कर बड़े प्लॉटों को छोटा कर आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी से अब तक लगभग 88 करोड़ रूपये रायपुर विकास प्राधिकरण को प्राप्त हुए हैं।
रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू द्वारा जानकारी दी गई है कि शेष बचे आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंड तथा रुढ्ढत्र फ्लैट्स विक्रय हेतु माह के चौथे बुधवार को फिर से निविदा आमंत्रित की जावेगी। निविदा द्वारा आफसेट दर से अधिक दर पर भूखंड एवं फ्लैट्स का विक्रय किया जाता है।