हमर छत्तीसगढ़

वर्ष 2025 के जेसीआई सुपर चैप्टर के 13 अध्याय अध्यक्ष घोषित

रायपुर । भारतीय जूनियर चैम्बर मंडल-9 के अंतर्गत आयोजित भव्य कार्यक्रम में जेसीआई (जूनियर चैम्बर इंटरनेशनल) सुपर चैप्टर के लिए वर्ष 2025 के 13 अध्याय अध्यक्षों की घोषणा की गई। यह घोषणा जेसीआई सुपर चैप्टर के फाउंडर एवं चेयरमैन राजेश अग्रवाल ने की। इस अवसर पर अध्याय के अध्यक्षों के साथ सचिव, अध्याय प्रभारी, और कोऑर्डिनेटरों की नियुक्तियां भी की गईं।

घोषित अध्याय अध्यक्षों में प्रमुख नाम निम्नलिखित हैं:

जेसीआई रायपुर कैपिटल : अध्यक्ष जेसी हेमंत यादव, सचिव गौरव कोठरिया

जेसीआई वामा कैपिटल : अध्यक्ष जेसी आस्था बाफना, सचिव जेसी दिव्या जैन
जेसीआई रायपुर रॉयल कैपिटल : अध्यक्ष जेसी धारा विरानी, सचिव जेसी पालास सीहानी

जेसीआई रायपुर नोबल: अध्यक्ष जेसी धनश्री भट्ट, सचिव जेसी नंदिनी सोनी
जेसीआई रायपुर वामंजलि: अध्यक्ष आकांक्षा प्रीत, सचिव प्रियंका गुप्ता
जेसीआई रायपुर मेक यूनाइटेड: अध्यक्ष जेसी रौनक बेगानी, सचिव जेसी खुशी कुंभारे
जेसीआई रायपुर संस्कार : अध्यक्ष जेसी आदित्य सिंह टिकरिहा, सचिव जेसी अशोक कुमार वर्मा

जेसीआई रायपुर संगवारी: अध्यक्ष जेसी हितेश साहू, सचिव जेसी महेंद्र कश्यप
जेसीआई रायपुर यूथ कैपिटल : अध्यक्ष जेसी नैंसी बरडिया, सचिव जेसी पालास अग्रवाल
जेसीआई रायपुर प्राउड कैपिटल : अध्यक्ष एडवोकेट सौरभ पोंप्तानी, सचिव एडवोकेट भामेस साहू
जेसीआई रायपुर कॉरपोरेट कैपिटल : अध्यक्ष जेसी सौरभ गुप्ता, सचिव जेसी पलाश यादव
जेसीआई कोंडागांव स्टार : अध्यक्ष जेसी संयम गोलछा, सचिव जेसी कुंदन साहू
जेसीआई रायपुर उमंग : अध्यक्ष जेसी त्रिलोचन साहू, सचिव जेसी कुलेश्वर धीवर

इस अवसर पर आईटीसी एम्बेसडर के पद पर जैसी आंचल पंजवानी की भी नियुक्ति की गई।

घोषणा से पूर्व सभी अध्याय अध्यक्ष पद के दावेदारों के इंटरव्यू आयोजित किए गए। इसमें उम्मीदवारों को जेसीआई की जानकारी के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता पर भी परखा गया। चयन प्रक्रिया का संचालन कोच अमिताभ दुबे, डायरेक्टर चित्रांक चोपड़ा, और जेसी अमितेश पाठक के नेतृत्व में किया गया।

सम्मान एवं पुरस्कार
कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2024 के अध्यक्षों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विशेष अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में 300 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें सलाहकार मंडल, संरक्षक मंडल, और सभी अध्यायों के पूर्व और वर्तमान अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अमितेश पाठक ने किया।

Show More

Related Articles

Back to top button