हमर छत्तीसगढ़

पीएलजीए, कंपनी नंबर 2 के मारे गये 13 में से 11 नक्सलियों की हुई शिनाख्तगी

बीजापुर। जिले में नक्सलियों के टीसीओसी माह के बीच मंगलवार को लेंड्रा के जंगल में हुई मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली के साथ कुल 13 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। इनमें पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गोरिल्ला आर्मी) के कम्पनी नंबर 2 के एसीएम रैंक के नक्सलियों से लेकर अन्य ईनामी नक्सली शामिल हैं। मारे गये 13 में से 11 नक्सलियों की शिनाख्तगी कर ली गई है।

इनमें सुखराम हेमला पीपीसीएम -पीएलजीए, हूंगा परसी पीएलजीए, लक्खू कोरसा, डीवीसीएम सीतक्का (नक्सली जितरू, डीवीसी की पत्नी), दुला कुहराम, सोनू अवलम, सुदरू हेमला, चैतु पोटा, लच्छू कड़ती, लक्ष्मी ताती तथा कमली कुंजाम कंपनी नंबर 02 सदस्य की पहचान कर ली गई है। बाकी बचे 2 नक्सलियों की पहचान पुलिस कर रही है।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि मारे गए 13 नक्सलियों में से 11 की शिनाख्ती हो गई है। ये सभी पीएलजीए के कम्पनी नंबर 2 के बडे नक्सली हैं, कई वारदातों में शामिल रह चुके हैं। बाकी बचे 2 नक्सलियों की पहचान की जा रही है। 

Show More

Related Articles

Back to top button