हमर छत्तीसगढ़

11 दिसंबर को जाब फेयर में 150 पदों पर होगी भर्ती, जाने करें आवेदन

आचार संहिता खत्म होते ही स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए रोजगार फेयर का आयोजन अब दोबारा से शुरू किया जा रहा है। यह रोजगार फेयर 11 दिसम्बर को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। यह फेयर सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक रहेगा।

इसमें 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, बीसीए/एमबीए, एमसीए, बीएससी/एमएससी, बीटेक, आइटीआइ/डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल) उत्तीर्ण युवाओं की लगभग 150 पदों पर भर्ती की जाएगी। रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं को 8 हजार से 25 हजार रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

इस जाब फेयर में निजी क्षेत्र के नियोजक रिलायंस निप्पान लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड, ब्लूचिप जाब प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा 150 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। लाइफ प्लानिंग आफिसर के पद पर केवल विवाहित महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती हैं।

जाब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बायोडाटा/आधार कार्ड एवं शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते हैं। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button