व्यापार जगत
₹10 लाख लोन, 3% ब्याज, बजट में छात्रों को वित्त मंत्री ने दिया बड़ा तोहफा
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया गया है। इस बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने छात्रों के लिए एक बड़ा ऐलान किया। वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार हर साल एक लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर उपलब्ध कराएगी, जिसमें ऋण राशि का तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा।
अपने केंद्रीय बजट 2024-25 भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि घरेलू संस्थानों में हायर एजुकेशन प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए 10 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य देश भर के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा को अधिक सुलभ और किफायती बनाना है।