हमर छत्तीसगढ़
नक्सलियों के IED विस्फोट में BSF का 1 जवान शहीद
कांकेर। परतापुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम सड़कटोला के आगे मंदिर टेकरी से 5 किलोमीटर पूर्व दिशा में टेकरा पारा के पास नक्सलियों के द्वारा लगाये आईईडी विस्फोट में बीएसएफ के 47 वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक अखिलेश रॉय शहीद हो गये।
बस्तर आईजी सुददराज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि परतापुर से जवानों की टीम सर्चिंग पर गुरूवार सुबह रवाना हुए थे, सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के द्वारा लगाया गये आईईडी में विस्फोट हो गया। विस्फोट में घायल जवान का प्राथमिक उपचार पश्चात बेहतर उपचार हेतु पखांजुर रवाना किया गया, इस दौरान घायल बीएसएफ के प्रधान आरक्षक अखिलेश राय शहीद हो गये। घटना के बाद इलाके की सर्चिंग की जारी रही है।