भारत
वक्फ बोर्ड बिल पर आ गए सवा करोड़ लेटर, भाजपा सांसद बोले- इसकी जांच होनी चाहिए
नई दिल्ली. वक्फ बोर्ड विधेयक पर विचार करने के लिए बनी संसदीय समिति को देश भर से 1.25 करोड़ सुझाव मिले हैं। इसे लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने चिंता जताई है और उनका कहना है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने क्यों बात रखी है। इसके पीछे कोई अभियान नजर आता है, जिसकी जांच होनी चाहिए। दुबे ने समिति के चेयरपर्सन जगदंबिका पाल से मांग की है कि वे गृह मंत्रालय से कहें कि इसकी जांच की जाए। आखिर कौन लोग हैं, जिन्होंने वक्फ विधेयक को लेकर इतने सुझाव भेजे हैं। दरअसल कई मुस्लिम मौलवियों की ओर से लोगों से अपील की गई थी कि वे अपना विरोध ज्यादा से ज्यादा दर्ज कराएं।
इसके अलावा कई जगहों से तो सड़कों तक पर घूम-घूमकर ऐलान किए जाने के वीडियो भी सामने आए थे। माना जा रहा है कि इसके प्रभाव से ही ऐसा हुआ है।