भारत
हार के बाद भी कोहली ने एक पारी में बना दिए कई कीर्तिमान
नई दिल्ली । कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी की टीम को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उन्होंने इस मैच में अपनी 83 रनों की नाबाद पारी के दम पर कई रिकॉर्ड एक साथ बना दिए। कोहली अब टी20 क्रिकेट में एक ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में 83 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से 4 चौके और चार छक्के देखने को मिले। इस पारी के दम पर कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं, जिसमें टी20 क्रिकेट में एक ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान भी अब कोहली के नाम पर दर्ज हो गया है। इसके अलावा एक ग्राउंड पर सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में भी तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।