हज्जे बैतुल्लाह जाने वाले जायरीनों का हुआ टीकाकरणछत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के तत्वाधान मे जिला
प्
चिकित्सालय पंडरी रायपुर में सन् 2024 में राज्य से प्रथम चरण में बेंगलोर, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ एम्बार्केशन पॉइंट से जाने वाले आज़मीने हज का टीकाकरण कराया गया। जिसमे हज यात्रियों को स्वास्थय सम्बंधित सावधानियों से भी अवगत कराया गया। शिविर में कुल 82 हज यात्रियों का टीकाकरण संपन्न हुआ। शिविर में मुख्य रूप से मो. असलम खान, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी, डॉ. साजिद अहमद फारूकी, कार्यपालन अधिकारी सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी उपस्थित रहे। हज यात्रियों के टीकाकरण का कार्य जिला चिकित्सालय पंडरी रायपुर के सिविल सर्जन डॉ. एस. के. भंडारी, डॉ. निलय मोझरकर, डॉ. वेदव्यास चौधरी, डॉ. समृद्धि अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर राज्य हज कमेटी के मोहम्मद हुसैन मलकानी, सैयद सलीम अशरफ, राज़िक़ अमजद, राज्य वक़्फ़ बोर्ड के इक़बाल अहमद, मोहम्मद जावेद अख्तर, अब्दुल रहीम, तारिक अशरफी, मोहम्मद साकिब उपस्थित रहे।