भारत

सुअर पालने वाले दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

भोपाल। शहर के अवधपुरी थाना इलाके में सुअर पालने वाले दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। घटना में दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए है, जिन्हे उपचार के लिये हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने दोनो और से मिली शिकायत पर कांउटर केस दर्ज किया है। थाना पुलिस के अनुसार पहले पक्ष की और से बीडीए कॉलोनी सेक्टर नंबर एक निवासी 21 वर्षीय आकाश मकोरिया पिता आशाराम मकोरिया ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया की वह वह पुताई का काम करता है। उसका आरोप है कि उसके दो भाईयो रिंकू मकोरिया और आकाश मकोरिया को करन नामक युवक ने फोन कर सुअर के धंधे को लेकर बातचीत करने के लिये बुलाया था। इसके बाद उसका भाई रात करीब 9 बजे वेदवती कॉलोनी के पास बने पॉवर हाउस पर वह कृष को लेकर पहुंच गया। वहां करन के साथ ही प्रदीप और विशाल नामक युवक भी मौजूद थे। तीनों आरोपियसो ने रिंकू मकोरिया के साथ गाली गलौच करनी शुरु कर दी। उनका विरोध करने पर करण ने आकाश की गर्दन के पास छुरी से वार कर दिया। उसे बचाने रिंकू आया तब कृष ने उसके सिर पर डंडा दे मारा। मारपीट के दौरान ही दो अन्य आरोपी अजय और गप्पू भी वहॉ आ गए। घटना की जानकारी लगने पर घायल युवकों की मां रानी मकोरिया बेटो को बचाने मौके पर पहुंची तब आरोपी विशाल ने उसके साथ भी डंडे से मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी प्रदीप, करण, विशाल, अजय और गप्पू  के खिलाफ धारदार हथियार से हमला करने सहित अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष की और से करन समुद्रे पिता प्रेमचंद समुद्रे (25) ने प्रकरण दर्ज कराते हुए बताया कि वह पिपलानी स्थित सौ क्वार्टर में रहता है। और सुअर पालन का काम करता है। उसका कहना है कि उसे परिचित राजू गिरी से जानकारी मिली थी कि रिंकू मकोरिया, उसके पिता देशराज मकोरिया और भाई आकाश मकोरिया उसका सुअर चोरी कर ले गए हैं। इसके बाद वह अपने भाई विशाल समुद्रे और प्रदीप समुद्रे के साथ उनकी तलाश में गया तो वह उसे पॉवर हाउस में मिले। जब उसने चोरी का विरोध किया तब आरोपियो ने उसके साथ गाली-गलौज की विरोध करने पर रिंकू मकोरिया, उसके पिता देशराज मकोरिया ने लाठी-डंडो से उपपर हमला कर दिया। बाद में दोनो घायलो को इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button