लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 49 लोकसभा सीट पर मतदान जारी, जानें
6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीट पर आज पांचवें चरण का मतदान जारी है.इस चरण में दो ‘हाई प्रोफाइल’ सीट रायबरेली और अमेठी में भी मतदान हो रहा, जहां से क्रमश: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान में हैं.इनके अलावा इस चरण में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की चुनावी किस्मत का भी फैसला होगा.
पांचवे चरण में 8 राज्यों में सुबह 9 बजे तक 10.28 फीसदी मतदान.
बिहार – 8.86 %
जम्मू कश्मीर – 7.63 %
झारखंड – 11.68 %
लद्दाख – 10.51 %
महाराष्ट्र – 6.33 %
ओडिशा – 6.87 %
उत्तर प्रदेश – 12.89 %
पश्चिम बंगाल – 15.35 %
इस दौर में 4.26 करोड़ महिलाओं और 5,409 ‘थर्ड जेंडर’ के मतदाताओं सहित 8.95 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं और 94,732 मतदान केंद्रों पर 9.47 लाख मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं.
आज कहां-कहां हो रहा मतदान ?
आज महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, झारखंड की 3, ओडिशा की 5 और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान जारी.पांचवें चरण में जिन सीट पर मतदान हो रहा उनमें से 40 से अधिक सीट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पास थी.