हमर छत्तीसगढ़

मुठभेड़ में मारे गये 2 की शिनाख्तगी डीव्हीसीएम जोगन्ना व विनय उर्फ अशोक के रूप में हुई

जगदलपुर। सीमावर्ती इलाके के अबूझमाड़ क्षेत्रान्तर्गत काकूर-टेकमेटा-परोदी के सरहदी ईलाका में प्रतिबंधित नक्सली संगठन के पोलित ब्यूरो सदस्य सोनू, डीव्हीसी सदस्य जोगन्ना, विनय उर्फ अशोक एवं उत्तर बस्तर डिवीजन/माड़ डिवीजन/गढ़चिरौली डिवीजन के नक्सली कैडर की उपस्थिति की आसूचना पर नारायणपुर डीआरजी तथा एसटीएफ की संयुक्त बल के साथ मंगलवार को हुई मुठभेड़ में 03 महिला नक्सली सहित कुल 10 नक्सलियों के शव बरामद किये गये थे, मुठभेड़ स्थल से बरामद नक्सलियों के शवों के शिनाख्तगी कार्यवाही में प्राथमिक तौर पर मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों में से गढ़चिरौली डीव्हीसी सदस्य जोगन्ना एवं विनय उर्फ अशोक के रूप में हुई है।
बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने 2 नक्सलियों के प्रारंभिक शिनाख्तगी की पुष्टि करते हुए बताया कि वर्ष 2024 में अब तक प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी नक्सली संगठन के विरूद्ध संचालित अभियानों के परिणाम स्वरूप बस्तर रेंज अंतर्गत कुल 91 नक्सलियों के शव बरामद करने, अत्याधुनिक हथियार- एलएमजी -2 नग, एके 47- 4 नग, एसएलआर-1 नग, इंसास- 3 नग, 303 रायफल – 4 नग, 9 एमएम पिस्टल – 04 नग सहित बहुतायत संख्या में अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री सहित नक्सल सामग्री बरामद किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button