हमर छत्तीसगढ़
महतारी वंदन सम्मेलन में प्रचार सामग्री का वितरण
बीजापुर । महतारी वंदन सम्मेलन का जिला स्तरीय कार्यक्रम मिनी स्टेडियम में आयोजित हुआ जहां जिले के 38 हजार से अधिक महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की प्रथम किस्त की राशि अंतरित हुआ।
कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय के निर्देशन में जनसंपर्क संचालनालय द्वारा प्रकाशित जनमन पत्रिका, मातृत्व का जतन महतारियों का वंदन, मोदी की गारंटी, सुशासन के दो माह पुस्तक का निःशुल्क वितरण किया गया। उक्त प्रचार सामग्री को पाकर लोगों में उत्साह नजर आया। मातृत्व का जतन महतारियों का वंदन पत्रिका के कव्हर पेज में जिले के नक्सल पीड़ित महिला महादेई मांझी और सावित्री बोरे ने अपना तस्वीर देखकर खुशी जाहिर किया। वहीं लोगों ने शासन की योजनाओं के प्रति उत्सुकता जाहिर कर प्रचार सामग्री को लाभकारी बताया।