अन्यट्रेंडिंगदुनिया जहांसियासी गलियारा

छत्तीसगढ़ चुनाव: आखिर क्या वजह है क्यों कांग्रेस टिकिट बटवारे में पिछड़ी……..

Arshad Khan

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में चुनाव 2 चरणों में है पहला 7 नवंबर दूसरा 17 नवंबर जहा भाजपा ने अपने 86 टिकिट फाइनल कर दिए है वही कांग्रेस ने सिर्फ 30 टिकिट ही फाइनल करें है

क्यों रायपुर जिले की सीट कांग्रेस नेतृत्व फाइनल नही कर पा रही है यो तो रायपुर जिले मे 7 विधानसभा रायपुर ग्रामीण,पश्चिम,उत्तर,दक्षिण,अभनपुर,धरसीवा,आरंग है इन 7 सीटों में आरंग से वर्तमान मंत्री शिवकुमार डहरिया वा अभनपुर से धनेंद्र साहू की टिकिट फाइनल है वही रायपुर पश्चिम से युवा वा जुझारू नेता विकास उपाध्याय की टिकिट फाइनल है। वा रायपुर ग्रामीण से खबर आ रही है की पंकज शर्मा की टिकिट लगभग फाइनल है पंकज शर्मा की टिकिट फाइनल इसलिए मानी जा रही है क्योंकि सत्यनारायण शर्मा जी कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक के साथ साथ कांग्रेस के सिपहसालार भी है।

किस बात का डर आखिर क्यों रायपुर की उत्तर वा दक्षिण और धरसीवां विधानसभा फाइनल नही कर पा रही है कांग्रेस

बात करते है रायपुर उत्तर की तो वर्तमान में कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा यहां से विधायक है 2018 में उन्होंने भाजपा के श्रीचंद सुंदरानी को हराया था। रायपुर की उत्तर विधानसभा परिसीमन के बाद 2008 में वर्चस्व में आई इस सीट का ट्रैंड 2008 में कांग्रेस 2013 में भाजपा फिर 2018 में कांग्रेस। अब देखना यह है की यही ट्रैंड 2023 के चुनाव में देखने को मिलेगा तो भाजपा की जीत तय है या फिर यहां से कांग्रेस फिर से अपना विधायक बना पाएगी। वैसी सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर मौजूदा विधायक कुलदीप जुनेजा की टिकिट खतरे में बताई जा रही है। यहां से डॉक्टर राकेश गुप्ता या पार्षद अजीत कुकरेजा के बीच फाइट चल रही है। सूत्र बता रहे है की अजीत कुकरेजा की सीट यहां से लगभग फाइनल है।

बात करे रायपुर दक्षिण की तो यह सीट 2008 के परिसीमन के बाद से यह सीट भाजपा का अभेद किला रही है यहां से भाजपा के गद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल चुनाव जीतते आ रहे है। यह सीट हमेशा से कांग्रेस के लिए नाक का सवाल रही है अब देखना है यह सीट से कांग्रेस कन्हैया अग्रवाल,प्रमोद दुबे, सन्नी अग्रवाल वा महंत रामसुंदर दास में से किसे देती है।

धरसीवां में मौजूदा विधायक अनिता शर्मा की टिकिट खतरे में बताई जा रही है यहां से भाजपा ने छत्तीसगढ़ के मशहूर फिल्म कलाकार अनुज शर्मा को टिकिट दे है। अनुज शर्मा युवाओं के साथ साथ आम जनता में भी मशहूर है अब देखना है की कांग्रेस अनुज शर्मा के सामने किसको धरसीवां से टिकिट देती है।

Show More

Related Articles

Back to top button