हमर छत्तीसगढ़हादसा
घर में खड़ी ओला बाइक में लगी भीषण आग, फिर होने लगा विस्फोट…
रायपुर। शहर के कृष्णानगर इलाके में चार्जिंग में लगी ओला बाइक में आग लग गई। आग पास में रखी चार बाइक में भी फैल गई और विस्फोट होने लगे। आवाज सुनकर घर वालों की नींद खुली। आग की जानकारी मिलते ही मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। जिसके बाद घर के लोगों को छत के रास्ते से सीढ़ियों के जरिए दूसरी छत में उतारा गया। घर के मुखिया फिजियोथैरेपिस्ट फैजान, पत्नी, बच्चों और बुजुर्ग मां बाप को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।