हमर छत्तीसगढ़

ओवहरलोड राखड़ गाड़ियों पर हुई कार्रवाई, 4,06 लाख वसूला जुर्माना

कोरबा ।  संयंत्रों की राख लेकर ओवहरलोड चल रहे भारी वाहनों के विरूद्ध आरटीओ ने अभियान छेड़ दिया है। दो दिन में कार्रवाई करते हुए 10 ओवहरलोड वाहनों से चार लाख छह हजार 500 रूपये जुर्माना वसूला गया।

सड़क पर दौड़ इन भारी वाहनों की वजह से जहां आमजन परेशान हैं, वहीं सड़क की स्थिति भी खराब हो रही है।
इन पर लगाम कसने की कवायद तेज हो गई है।

इसी कड़ी में जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटना एवं प्रदूषण की रोकथाम के लिए आरटीओ इंस्पेक्टर सीके साहू की अगुवाई में उडनदस्ता टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर नियमों को ताक पर रखकर चलने वाले ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने के साथ जब्त किया।
इस दौरान मौके पर वाहन चालकों को तिरपाल ढक कर चलने, ओवरलोड न करने, शराब पी कर वाहन न चलाने एवं परिवहन नियमों का कड़ाई से पालन करने की भी समझाइश दी गई।

इसके साथ ही बिना फिटनेस, बिना बीमा, बिना परमिट, बिना तिरपाल ढके वाहनों, दुकान- ढाबे व सड़क किनारे- नो पार्किंग एरिया में बेतरतीब खड़े वाहनों, शराब सेवन कर चलने वाले वाहन चालकों, ओवरलोड वाहनों पर परिवहन विभाग की कार्रवाई जारी करने कहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button