हमर छत्तीसगढ़

आम जनता परेशान, समय में दफ्तर नही पहुंच रहे कर्मचारी

अभनपुर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवम तहसील दफ्तर के कर्मचारी कार्यालयीन समय में दफ्तर नही पहुंच रहे है जिससे शासकीय कामकाज प्रभावित हो रहा है तथा आम जनता परेशान है ।वही शासन की छबि भी धूमिल हो रही है ।

राजस्व विभाग ने अपने अधिकारी कर्मचारियों के लिए सुबह दस बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक कार्यालयीन अवधि निर्धारित की है लेकिन एस डी एम एवम तहसील कार्यालय अभनपुर के कर्मचारी बेलगाम हो गए है तथा समय में दफ्तर नही आते । मंगलवार को नई दुनिया प्रतिनिधि एसडीएम के कार्यालय 11 बजे के आसपास पहुंचे तो देखा कि एक प्यून गजेंद्र अवसरिया गोबरा नवापारा से आते है उनको छोड़कर सभी स्टॉफ की कुर्सी खाली पड़े मिले । दफ्तर खुले घंटो बीत चुके थे लेकिन कर्मचारी नही पहुंचे थे । शासन द्वारा सप्ताह में दो दिनों शनिवार ,रविवार का अवकाश इन कर्मियो के लिए पहले ही घोषित कर रखा है । विशेष दिवस को दिए जा रहे सार्वजनिक एवम सामान्य अवकाश के साथ , स्वेच्छिक अवकाश अलग है । वर्किंग अवधि से पहले कार्यालय छोड़ने ये बेताब रहते है । एसडीएम एवम तहसील स्टॉफ के अधिकांश कर्मचारी मुख्यालय में नही रहते रायपुर से आना जाना करते है । वही इनमे से कइयों ने कठिया मोड़ में निर्मित शासकीय आवासगृह में आवास भी आबंटित करा रखा है लेकिन रहते नही । समय बेसमय आने जाने से सरकारी कामकाज भी प्रभावित हो रहा है आम जनता भी परेशान है ग्रामीणों ने समय पर कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की मांग की है ।

इस संवाददाता से एसडीएम रवि सिंह ने कहा कि मैं तो दस बजे ही ऑफिस आ जाता हूं आज जिला मुख्यालय में काम था उसे निबटा रहा था । समय में दफ्तर नही आने वाले ऐसे कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button