भारतसियासी गलियारा
अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत 7 बढ़ाने की याचिका खारिज कर दी है। इसके साथ ही केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा, जब उन्हें एक बार फिर तिहाड़ जेल भेज दिया जाएगा।
दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट ने 10 जून को केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी, जो 1 जून को समाप्त हो रही है। बता दें, केजरीवाल की याचिका 28 मई, मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रखी गई थी, लेकिन बेंच ने तत्काल सुनवाई से इनकार करते हुए सीजेआई के पास जाने को कहा था।