मुरैना निरार थाना क्षेत्र से बदमाश एक चरवाहे की हत्या कर 35 बकरी ले गए। चरवाहे का शव थाने से करीब 1 किमी दूर जंगल में मिला है। चरवाहे की साफी से गला घोंटकर हत्या की गई है।
घटनाक्रम के मुताबिक जिले के जंगली क्षेत्रों में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला निरार क्षेत्र का है, जहां चरवाहे की हत्या कर 35 बकरियों को बदमाश हांक ले गए। निरार थाने से एक किलाेमीटर दूर जंगल में 38 साल के चरवाहे मातादीन पुत्र धनरूप कुशवाह का शव मिला है। मातादीन कुशवाह सोमवार को बकरियां को चराने जंगल में लेकर आया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा। रात से ही स्वजन व ग्रामीण तलाश में जुटे थे। ग्रामीणों को मंगलवार सुबह चरवाहे का शव मिला है। जिसकी साफी से गला घोंटकर हत्या की गई है। शव मिलने के सूचना के बाद निरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और अब मामले की जांच कर रही है।