पेट्रोल पंप में बाप-बेटे पर चाकू से हमला..पत्थर को पिता के पसलियों में पटका, कैश और मोबाइल छीनकर हुए फरार..
रायपुर। राजधानी रायपुर में बाप-बेटे के साथ मारपीट कर लूटपाट की वारदात की गई। 4-5 लड़कों ने घूरने की बात को लेकर बहसबाजी चालू की, फिर उन्होंने पत्थर और चाकू से हमला कर दिया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी एक पेट्रोल पंप में पीड़ितों के ऊपर पत्थर फेंकते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान पीड़ित भी अपने बचाव में पत्थर उठाकर फेंक रहा है।
जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त पेट्रोल पंप के कर्मचारियों मौजूद थे, साथ ही वहां पर कई कस्टमर पेट्रोल डलवा रहे थे। इससे वहां मौजूद लोगों को भी पत्थर लगने का खतरा था। इस हमले में पिता के पसलियों में गंभीर चोटें आई हैं, जिसका मेकाहारा हॉस्पिटल में इलाज जारी है। इस मामले में बुधवार को टिकरापारा पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।
पूरा मामला जानिए
पीड़ित शिवम द्विवेदी सोमवार रात साढ़े 8 बजे के करीब अपने पिता के साथ नौकरी की बातचीत करने के लिए देवपुरी के पास भाटिया पेट्रोल पंप गया हुआ था। दोनों पेट्रोल पंप के बाहर सड़क के किनारे बैठे हुए थे। इस दौरान वहां से 4-5 लड़के पैदल गुजर रहे थे। उन्होंने घूरने की बात कहते हुए जबरन बहसबाजी चालू कर दी। बहसबाजी बढ़ी तो वह गाली गलौज पर उतार आए। आरोपी दोनों के साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट करने लग गए।
शिवम ने बताया कि इस दौरान एक आरोपी ने पत्थर उठाकर उसके पिता बुद्धसेन द्विवेदी के पसलियों पर पटक दिया। इसके बाद उन्होंने चाकू से भी हमला किया। जिससे उसकी उंगली पर भी चोंटे आई और ऊपरी हिस्सा कट गया।
पिता अस्पताल में भर्ती
इस मारपीट के बाद बुद्धसेन द्विवेदी और बेटे शिवम ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद दोनों को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया। इस मामले में टिकरापारा पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इस वारदात के बाद पीड़ित शिवम ने दावा किया है कि उनके पिता ट्रक ड्राइवरी का काम करते हैं। उनके पास काम काज के लिए 23 हजार रुपए रखे हुए थे। आरोपियों ने पिता के पास रखे पैसे लूट लिए। इसके अलावा दोनों के मोबाइल फोन भी छीन लिया है।