नाकेबंदी के दौरान सिपाही को कुचलकर फरार..महाराष्ट्र बॉर्डर पर दोनों गिरफ्तार..
राजनांदगांव। नाकेबंदी के दौरान सिपाही को कुचलकर फरार होने वाले दो आरोपियों को पुलिस के द्वारा महाराष्ट्र सीमा से गिरफ्तार किया गया। हिरासत मे लेकर थाना बागनदी में आरोपी को रखा गया है।
पुलिस ने बताया कि 9 फरवरी की रात्रि करीब 2:30 बजे के दौरान संदिग्ध वाहन को चेक करते समय बोलेरो पिकअप के आज्ञात चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए ड्यूटी में तैनात जवान आर .क्रमाक 164 शिवचरण मंडावी के ऊपर जानबूझकर कुचल के भाग निकला था। राजनांदगांव पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर के अज्ञात आरोपियो का पत्तासाजी किया गया।
घटना में प्रयुक्त वाहन व प्रकरण के मुख्य आरोपियो को राजनांदगांव पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। अग्रिम विवेचना की जारी है।
गिरफ्तार आरोपी:-
1) विशाल गायधने पिता सुरेश गायधने उम्र 25 साल
थाना लाखनी जिला भंडारा
2) अयूर भगवंत खोटे पिता भगवान खोटे
जिला भंडारा ।