खेल जगत

टीम इंडिया के पास नंबर 1 बनने का मौका

नई दिल्ली । टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पिछले 2 मुकाबले जीत लिए हैं। भारतीय टीम ने दूसरा मैच जीतकर न केवल सीरीज में बराबरी हासिल की, बल्कि इसके बाद तीसरा मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त भी बना ली है। अभी आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग पर नजर डालें तो टीम इंडिया दूसरे स्थान पर चल रही है। लेकिन अब भारतीय टीम के पास फिर से नंबर 1 बनने का मौका है।

आईसीसी की ओर से टेस्ट रैंकिंग को आखिरी बार 28 जनवरी 2024 को अपडेट किया गया था। उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर एक की कुर्सी पर काबिज थी। तब तक ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 117 थी। वहीं टीम इंडिया की बात करें तो उसकी भी रेटिंग 117 की थी, लेकिन उसे दूसरे नंबर से ही संतोष करना पड़ा था। इस रैंकिंग अपडेट के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड से दो मैच जीत चुकी है। ऐसे में उसकी रेटिंग 117 से बढ़ी जरूर होगी। लेकिन अपडेट न होने के कारण अभी इसको लेकर तस्वीर साफ  नहीं हो पाई है। लेकिन माना जा रहा है कि जब भी रेटिंग अपडेट की जाएगी, टीम इंडिया फिर से नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमा सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button