हमर छत्तीसगढ़

आज हम सरकार ओर परिवहन विभाग को चेतावनी देते हैं GPS के नाम पर कालाबाजारी बन्द करे -पलविंदर सिंह पन्नू, प्रदेश अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट विंग आम आदमी पार्टी

रायपुर- परिवहन विभाग द्वारा ट्रांसपोर्ट कारोबारी के ट्रकों के ऊपर अनेकों प्रकार के पैसा वसूली के गोरख धंधे के विरोध में लगाम लगाने के लिए . जिसमें अभी एक हफ्ता पहले से परिवहन विभाग की तरफ से जबरन GPS DEVICE लगाने के कहां जा रहा है जिसकी कीमत 14000 वसूली जा रही है जबकि ऐसी डिवाइस मार्केट में मात्र 2500 से 3000 मिलती है जहां एक भ्रष्टाचारियों का धंधा है जिसका आम आदमी पार्टी विरोध करती और यह बंद नहीं किया गया तो ट्रांसपोर्ट कारोबारीयो को साथ में लेकर बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा जिसके लिए आज हम सरकार ओर परिवहन विभाग को चेतावनी देते हैं – प्रदेश अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट विंग आम आदमी पार्टी पलविंदर सिंह पन्नू

1) पिछले हफ्ते से लगातार भारी वाहन के मालिको को अपने वाहन का परमिट और फिटनेस प्राप्त करना है तो छत्तीसगढ़ के सभी आरटीओ कार्यालय की तरफ से एक काला अध्यादेश जारी किया गया है की जो भी भारी वाहन को अपना परमिट और फिटनेस प्राप्त करना है तो न्यू GPS DEVICE लगवाना होगा जिसकी कीमत 14000 रखी गई है जबकि बहुत सारी नई गाड़ियों में कंपनी फिटेड डिवाइस वाहन के साथ मिल रही है अगर वाहन पुराना है तो सभी मोटर मालिको ने अपने वाहनों में यह डिवाइस लगवा रखी है लेकिन फिर भी बीजेपी की सरकार और आरटीओ अधिकारियों की भ्रष्टाचारियों के कारण वाहन मालिकों से गलत तरीके से लूट का धंधा जारी किया गया है

2) Toll tax again BJP की पिछली सरकार के कार्यकाल में राष्ट्रीय ट्रांसपोर्ट मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने कहा था 60 किलोमीटर के दायरे में कोई भी दूसरा toll टैक्स नहीं होगा जबकि दुर्ग बायपास 1 कुम्हारी टोल टैक्स 2 और मंदिर हसुद टोल टैक्स 3। ये तीनों टोल टैक्स 40 से 50 किलोमीटर के दायरे में जिसमें दो टोल टैक्स बंद करने का प्रस्ताव पास किया जाए

Oplus_131072

3) केंद्रीय ट्रांसपोर्ट मंत्री श्री नितिन गडकरी 2022 में केंद्र की तरफ से नोटिफिकेशन निकाला था की 15 राज्यों के बॉर्डर की सीमाओं पर बैठे सभी आरटीओ चेक पोस्ट बंद किए जाएंगे उस वक़्त छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी एवं वर्तमान में यहां भाजपा की सरकार है दोनों ही सरकारो ने भ्रष्टाचारियों के कारण आरटीओ चेक पोस्ट बंद नहीं किया आज छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार है और केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है फिर भी छत्तीसगढ़ के सभी RTO चेक पोस्ट वैसे ही स्थापित है जैसे कांग्रेस सरकार में थे जबकि बहुत सारी छत्तीसगढ़ की सीमा छोड़कर जिला स्तर पर भी बहुत सारे आरटीओ चैक पोस्ट बनाकर लगातार भ्रष्टाचारी कर रहे है

4) लगातार ओवरलोडिंग के माध्यम से भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है जिसमें हर रोज बिलासपुर से 500 से 1000 ओवर लोडिंग वाहन रायपुर होते धमतरी की तरफ जाती है, आज छत्तीसगढ़ में आरटीओ भ्रष्टाचारीयो का अड्डा बन चुका है जिसमें प्रति माह के हिसाब से हफ्ता वसूली की जा रही है

Show More

Related Articles

Back to top button