पार्ल में मिली जीत तो विराट कोहली जितने खास बन जाएंगे केएल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (21 दिसंबर) पार्ल में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जिस टीम को जीत मिलेगी, उसका प्रतिष्ठित सीरीज पर कब्जा होगा। मैच के दौरान लोगों की नजर भारतीय कप्तान केएल राहुल के ऊपर भी टिकी रहेगी। उनकी अगुवाई में अगर आज ब्लू टीम को जीत मिलती है तो वह भारतीय टीम के लिए खास बन जाएंगे।
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी जमीं पर वनडे सीरीज जीतना भारतीय टीम के लिए हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण रहा है। क्रिकेट के इतिहास में ब्लू टीम अबतक केवल एक बार अफ्रीकी टीम के खिलाफ उनकी जमीं पर वनडे सीरीज जीत पाई है। ब्लू टीम को यह जीत विराट कोहली की अगुवाई में साल 2017-18 में मिली थी। इस दौरान टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छह मैचों की सीरीज को 5-1 से अपने नाम किया था।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी मौजूदा वनडे सीरीज में अगर आज केएल राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम जीत हासिल करने में कामयाब होती है तो वह भी विराट कोहली के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे। फिलहाल भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 के साथ बराबरी पर है।केएल राहुल ने भारतीय टीम के लिए साल 2022 से खबर लिखे जाने तक 11 वनडे मुकाबलों में कप्तानी की है। इस दौरान ब्लू टीम को सात मैचों में जीत मिली है, जबकि चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। राहुल की अगुवाई में टीम का विनिंग परसेंटेज 63.63 है।